Central Teacher Eligibility Test CTET ने दिसंबर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। जो उम्मीदवार सीटीईटी प्राइमरी लेवल क्लास 01 से 05 और जूनियर लेवल क्लास 06 से 08 में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सीटीईटी एग्जाम क्या है (What is CTET Test in Hindi)
CTET परीक्षा प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षक की योग्यता को जांचना है। अगर आप एक प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते है, तो आपको CTET Test को पास करना पड़ेगा। इस एग्जाम में टीचर की मानसिक, व्यवहारिकता की जांच की जाती है।

CBSC CTET
₹540.00 – ₹1,240.00
Central Teacher Eligibility Test CTET